प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। मामला बनारस के आदमपुर थाने का है जहां बुधवार को कज्जाकपुरा निवासी कमाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर मंत्री व अधिवक्ता आयुष चंद्र राजपूत की तहरीर पर की गई है। आयुष चंद्र का आरोप है कि फेसबुक यूजर कमाली के एकाउंट से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कई लोग आहत हुए हैं।
मामले को लेकर इंस्पेक्टर आदमपुर ने बताया कि आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
बता दें ये कोई पहला मामला नही इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शहरों के नाम बदलने को लेकर विरोध जताया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।