UP News: बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में एक शराबी युवक ने बीते गुरुवार को सड़क पर कोहराम मचाया। शराब के नशे में धुत युवक ने सड़क के बीच अपनी स्कूटी खड़ी कर घंटों हंगामा करता रहा।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे कई घंटों तक समझाने की कोशिश भी की, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी। सड़क बीचोंबीच जाम होने के कारण यातायात अवरूद्ध हो गया, इससे रोड पर लंबा जाम लग गया।

UP News: गर्मी और जाम से परेशान लोगों ने बुलाई पुलिस

घंटों जाम और गर्मी के बीच फंसे लोगों ने आखिर पुलिस को बुलाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शराबी युवक को पकड़कर थाने लेकर गई। इसके बाद ही सड़क पर से जाम खुल सका।जानकारी के अनुसार यहां के लखनऊ- सुल्तानपुर हाईवे पर एक शराबी युवक नशे में धुत होकर भेलवाल चौराहे पर पहुंचा।
युवक कुछ देर चौराहे के आसपास घूमता रहा। उसके बाद बीच सड़क पर अपनी स्कूटी खड़ी कर हंगामा शुरू कर दिया। बीच सड़क पर स्कूटी खड़ी होने के बाद वहां जाम लगना शुरू हो गया। स्थानीय लोग युवक के पास पहुंचे तो नशे में धुत युवक ने किसी की एक न सुनी, और घंटों हंगामा करता रहा।
इस दौरान वहां पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। लोगों ने चैन की सांस ली और आवागमन चालू हो सका।
संबंधित खबरें
- UP News: क्रमिक अनशन पर बैठे पत्रकारों के समर्थन में उतरे मैग्सेसे विजेता संदीप पांडे, गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई पर दिया जोर
- UP News: DM-SSP और कैबिनेट मंत्री के नाम से लोगों को ठगने वाले दो नटवारलाल पुलिस ने दबोचे