उत्तर प्रदेश में जल्द ही आपके घर लेने की इच्छा पूरी होने वाली है क्योंकि यूपी सरकार अपने निवासियों को जल्द ही 2 लाख रुपये में दो मकान यानी 1BHK का फ्लैट मुहैया कराने वाली है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कम आय वालों को दो लाख रुपये में 1BHK मकान उपलब्ध कराएगी। विकास परिषद और विकास प्राधिकरण जरूरत के आधार पर बिल्डरों के सहयोग से इन मकानों को बना सकेंगे। सरकार ने मकान बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए है। यह जानकारी प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल ने दी।
गरीबों के लिए 1 लाख मकान होगें उपलब्ध
इसके अलावा मुकुल सिंघल ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत मकान बनाए जाएंगे। मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये होगी। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए एक लाख मकान बनाए जाएंगे। बता दें कि यह अपार्टमेंट चार मंजिला होंगे। प्रत्येक अपार्टमेंट दो कमरे जिसमें एक हॉल और एक बेडरूम, एक किचन, एक शौचालय, बाथरूम और एक बालकनी भी होगी।
कैसे देने होगें 2 लाख रुपये
बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना में बनने वाले मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये होगी। इसमें केंद्र सरकार 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार 1 रुपये का अनुदान देगी। जो मकान खरीदने जा रहे हैं उन्हें 2 लाख रुपए देने पड़ेंगे। अगर जिन लोगों को 2 लाख देने में दिक्कतें आ रही हैं । उनके लिए सरकार लोन देगी। कर्ज के रूप में इन मकानों को बधंक के रूप में रखा जाएगा। हालांकि लोन चुका न पाने पर इसे बेचने संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
जानिए कहां और कितने बनेगें मकान-
आवास विकास परिषद में 30,000, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में 9000, लखनऊ विकास प्रधिकरण में 12000, कानपुर में 10,000, आगरा में 10,000, इलाहाबाद में 6500, मेरठ में 2000, मुरादाबाद में 5000, अलीगढ़ में 3000, बरेली में 1000, गोरखपुर में 1500, मथुरा में 1500, वृंदावन में 1500, वाराणसी में 1500, फिरोजाबाद में 800, हापुड़ में 800, पिलखुआ में 800, बांदा में 500, बुलंदशहर में 500, फैजाबाद में 500, मुजफ्फरनगर में 500, झांसी में 500 रायबरेली में 500, सहारनपुर में 500, उन्नाव में 500, रामपुर में 500, उरई में 500, आजमगढ़ में 200 मकान का लक्ष्य रखा गया है।