Udaipur News: उदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर विस्फोट की आवाज से दहशत मच गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज ओडा पुल से आई। आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला। लोगों ने घटना की सूटना रेलवे को दी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक घटना देर रात शनिवार की है सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल परयह धमाका हुआ।
गौरतलब है कि ये रेल लाइन 13 अक्टूबर को ही खोली गई है। इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब इसके हादसे की खबर आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रविवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा केवड़ा की नाल स्थित ओढ़ा रेलवे पुल का निरीश्रण करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन अधिकारियों से घचना की विस्तृत जानकारी ली है।
Udaipur News: अशोक गहलोत ने जताई चिंता
राजस्थान के मौजूदा सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना के संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ओढ़ा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। डीजी पुलिस को मामले की तह तक जाने के आदेश दिए गए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूरी तरह से सहयोग किया जायगा। इस मार्ग के रेल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
Udaipur News: रेलवे ने दोनों ट्रेन का संचालन रोका
बताया जा रहा है कि रेलवे प्रबंधन ने इस लाइन पर चलने वाली दोनों ट्रेन को फिलहाल रोक दिया है। रेलेवे द्वारा लाइन को सही करने का काम किया जा रहा है। ट्रेन वापस कब शुरू होगी, इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों ने अभी नहीं दी है। बता दें कि इस लाइन से उदयपुर-असरवा ट्रेन रोज शाम 5 बजे रवाना होती है। जो रात 11 बजे आसरवा पहुंचती है। इसी तरह असरवा-उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पर पहुंचती है।
Udaipur News: 31 अक्टूबर को PM मोदी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरूआत 16 साल के लंबे इंतजार के बाद पूरी हो सका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2022 को असरवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ये लाइन औद्योगिक विकास को गाति देगी। यह लाइन उदयपुर और इसके आस-पास के इलाके के लोगों को गुजरात जाने में सहूलियत प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें: