उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो लोग चचेरे भाई हैं जबकि तीसरा उसी गांव का रहने वाला है। मामला तरयासुजान थानाक्षेत्र के ग्राम जवही दयाल गांव के चैन पट्टी टोले का है। ग्रामीणों ने अवैध शराब का धंधा बंद कराने के लिए बुधवार सुबह प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौतों को स्वाभाविक बताया, इससे ग्रामीण उग्र हो उठे। ग्रामीणों के रुख को देखते हुए दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जबकि ग्रामीण एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर चुके थे।

एक मृतक का परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

गांव निवासी देवा निषाद (65) पुत्र किशुनी, हीरालाल (35) पुत्र सरका निषाद, अवध  (50) पुत्र राधा किशुन मजदूर थे। मंगलवार की शाम काम से लौटने के बाद तीनों गांव के समीप ईंट-भट्ठों पर बनने वाली कच्ची शराब पीने चले गए। घर लौटे तो इनकी हालत अचानक खराब हो गई और उल्टी होने लगी। सभी को उनके परिजन अस्पताल ले गए, जहां तीनों की मौत हो गई। अवध के परिजनों ने रात में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन देवा व हीरालाल के शव को गांव में रोक लिया गया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुलिस को जानकारी दी।

स्प्रिट से बनी शराब जानलेवा होती है यह जानने के बाद भी लोग तेज नशा और सस्ता होने के कारण सेवन करते हैं। इस जहरीली शराब ने तरयासुजान थाने के जवहीं दयाल गांव में तीन जिंदगियों को मौत की नींद सुला दिया।  आरोप है कि पुलिस परिजनों पर दबाव बनाकर उनका अंतिम संस्कार भी कराने की फिराक में थी। पुलिस ने मृतकों में अवध निषाद का अंतिम संस्कार भी करा दिया लेकिन मृतक हीरालाल और डेबा का अंतिम संस्कार अभी नहीं हुआ है। एसपी के एक्शन में आने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस तीनों मौतों को जहरीली शराब से ना मानकर अधिक शराब पीना बता रही है। इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि एक की मौत बीमारी की वजह से हुई है जबकि मृतक के परिजनों का साफ कहना है कि तीनों बाजार गये थे जहां लौटने के बाद शराब पीने अवैध शराब के अड्डे पर चले गये। वहां से लौटने के कुछ देर बाद हीरालाल के पेट में दर्द होने लगा। कुछ देर बाद उसके आंख से धुंधला दिखाई देने लगा। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में अवैध शराब के पुलिस संरक्षण में चलने की बात पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही की बात कही। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की गोपनीय उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here