Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan कोविड पॉजिटिव हो गए गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज की हालत सामान्य है और उनमें महामारी के हलके लक्षण पाए गए हैं जिसके बाद उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा, ”मैंने अपना RTPCR COVID19 टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा।”
मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का कीजिये पालन: Shivraj Singh Chouhan

शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में यह भी कहा, ”मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें।”

उन्होंने आगे लिखा, ”मध्य प्रदेश में अब #COVID19 की संक्रमण दर घटकर 2% रह गई है। आज 1,222 केस ही आये हैं, लेकिन खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतः आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। मास्क लगाइये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिये।”
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,409 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,409 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 82,817 मरीज ठीक हुए। वहीं 347 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना के 4,23,127 मामले सक्रिय हैं और दैनिक सकारात्मकता दर 2.23% हो गई है। बता दें महामारी से अब तक कुल 4,17,60,458 मरीज रिकवर हो चुकेे हैं।
