अखिलेश यादव के ‘सीएम आवास में शिवलिंग’ दावे पर गरमाई सियासत, साक्षी महाराज बोले- पहले खुद का घर खुदवाएं…

0
18

Sakshi Maharaj on Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में दावा किया था कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है और वहां खुदाई कराई जानी चाहिए। इस बयान ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। अब अखिलेश यादव के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने इस बयान पर पलटवार किया है।

साक्षी महाराज का पलटवार

साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह पहले इटावा में अपने घर की खुदाई करवा लें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश यादव को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिखता है। वह पहले अपना इटावा स्थित घर, खुद का घर खुदवाएं और दिखाएं कि वहां क्या निकलता है।”

साक्षी महाराज ने इसे सस्ती राजनीति करार देते हुए कहा कि इस तरह के बयान सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए दिए जा रहे हैं। उन्होंने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को विकास और जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि इस तरह के बेतुके दावे करने चाहिए।

फतवे पर साक्षी महाराज का बयान

इसके अलावा , साक्षी महाराज ने नए साल के जश्न को लेकर जारी किए गए फतवे पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां का संचालन संविधान के तहत होता है, शरीयत के तहत नहीं। उन्होंने फतवा जारी करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “देश शरीयत या फतवों से नहीं चलेगा। ऐसे बयान देने वालों को अपनी अक्ल दुरुस्त करनी चाहिए।”

शिवलिंग और खुदाई पर सियासत जारी

अखिलेश यादव के बयान के बाद शिवलिंग और खुदाई को लेकर भाजपा और सपा नेताओं के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे ऐसे विवादित बयान देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

विपक्ष और सरकार के बीच बढ़ता टकराव

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सपा और भाजपा के बीच बयानबाजी कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार शिवलिंग और फतवे जैसे मुद्दों ने नए विवाद को जन्म दिया है। इस बयान पर अब राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सपा प्रमुख ने यह बयान संभल में हो रही खुदाई और वहां के विवादों को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए किए गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयानबाजी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग होने के दावे ने सियासी हलचल मचा दी है। साक्षी महाराज के अलावा एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर ने भी अखिलेश यादव के बायान पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि अखिलेश ने ये बयान अपने मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस सियासी जंग का क्या अंजाम होता है।