उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। बोलेरो में सवार सभी यात्री पुरुष थे, जिनकी उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हादसे में बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ से संगम स्नान के लिए आए थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर यह भीषण हादसा हुआ, जब बोलेरो और एक बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो में सवार 10 श्रद्धालु मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आए थे।
बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के
हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं। ये श्रद्धालु संगम स्नान करने के बाद वाराणसी की ओर जा रहे थे। हादसे में घायल श्रद्धालुओं को रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बस्ती में भी हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में टेंट का सामान लदा हुआ था, तभी सामने से आ रही कार की उससे जोरदार भिड़ंत हो गई।
यह घटना बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान-हर्रैया मार्ग पर बेनीपुर तिराहे के पास हुई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे शव अंदर फंस गए थे। पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।