Nagpur Accident: भीषण सड़क हादसा, टवेरा और ट्रक की टक्कर से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल

हादसा 6 मई की रात करीब 10:30 बजे का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टवेरा और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि टवेरा सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

0
311
Nagpur Accident
Nagpur Accident

Nagpur Accident: महाराष्ट्र के नागपुर-उमरेड़ हाइवे पर टवेरा गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर होने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल को नागपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, टवेरा एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से हादसा हुआ है। हादसा इतना दर्दनाक था की टवेरा कार पुरी तरह से क्षतीग्रस्त हो गई और इसमे 7 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक में 6 पुरुष एव 1 महिला शामिल है। जानकारी मुताबिक सभी रिश्तेदार हैं।

Nagpur  accident
Nagpur accident

बता दें कि हादसा शुक्रवार रात साढे़ दस बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलीस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा हाइवे पर होने के कारण लंबा जाम लग गया था। हादसे के बाद नागपुर उमरेड़ हाईवे कुछ घंटो के लिए बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन के जरिए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ि को सड़क से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सकी।

Nagpur Accident: नागपुर के बेझनबाग इलाके के रहने वाले थे मृतक

जानकारी मुताबिक मृतक नागपुर के बेझनबाग इलाके के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान अश्विन गेडाम, स्नेहा भुजाडे, आशिष भुजाडे, सागर शेंडे, नरेश डोंगरे, पद्माकर भालेराव और मेघना पाटील के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें: