Nagpur Accident: महाराष्ट्र के नागपुर-उमरेड़ हाइवे पर टवेरा गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर होने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल को नागपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, टवेरा एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से हादसा हुआ है। हादसा इतना दर्दनाक था की टवेरा कार पुरी तरह से क्षतीग्रस्त हो गई और इसमे 7 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक में 6 पुरुष एव 1 महिला शामिल है। जानकारी मुताबिक सभी रिश्तेदार हैं।

बता दें कि हादसा शुक्रवार रात साढे़ दस बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलीस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा हाइवे पर होने के कारण लंबा जाम लग गया था। हादसे के बाद नागपुर उमरेड़ हाईवे कुछ घंटो के लिए बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन के जरिए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ि को सड़क से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सकी।
Nagpur Accident: नागपुर के बेझनबाग इलाके के रहने वाले थे मृतक
जानकारी मुताबिक मृतक नागपुर के बेझनबाग इलाके के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान अश्विन गेडाम, स्नेहा भुजाडे, आशिष भुजाडे, सागर शेंडे, नरेश डोंगरे, पद्माकर भालेराव और मेघना पाटील के रूप में हुई है।
संबंधित खबरें:
- Raipur Road Accident: तेज रफ्तार बस ने पहले स्कूटी को मारी टक्कर फिर महिला के ऊपर चढ़ा दिया बस, देखें वायरल Video
- Mumbai Road Accident: साइड वाल से टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार, गहरे नाले में जा गिरा, देखें वीडियो