सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी साहिल सट्टा खेलने का आदी था और इसमें उसका साथ सौरभ की पत्नी मुस्कान देती थी। मुस्कान ही साहिल को सट्टे के लिए पैसे देती थी, जिसे सौरभ घर खर्च के लिए भेजता था। बताया जा रहा है कि दोनों ने आईपीएल में सट्टा लगाने की योजना भी बनाई थी।
सूत्रों के मुताबिक, सौरभ जो भी पैसे मुस्कान को घर चलाने के लिए भेजता था, उसी रकम का इस्तेमाल साहिल और मुस्कान सट्टेबाजी में करते थे। अब मेरठ पुलिस उस बुकी की भी तलाश कर रही है, जिसके जरिए साहिल सट्टा खेलता था।
जेल में मुस्कान ने वकील मांगा, नशे की लत छुड़ाने की कोशिश
मेरठ जेल से मिली जानकारी के अनुसार, मुस्कान ने अपने लिए एक वकील की मांग की है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार, साहिल और मुस्कान दोनों ही नशे के आदी थे और अब उन्हें दवाइयों के माध्यम से लत छुड़ाने की प्रक्रिया चल रही है। जेल अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे दोनों का व्यवहार सामान्य हो रहा है। इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक चौधरी चरण सिंह ने भी बयान जारी किया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अहम खुलासे
इस हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई अहम तथ्य उजागर किए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि सौरभ के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि उसके सीने पर तीन गहरे घाव थे, जबकि उसकी गर्दन और कलाई पर भी चाकू के निशान देखे गए हैं। चूंकि शव 14 दिन पुराना था, इसलिए यह बुरी तरह डीकंपोज हो चुका था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की मौत चाकू के वार से हुई। शव से बिसरा सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि, शरीर में जहर या नशे की मौजूदगी की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं।