MAHARASHTRA NEW CM: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा CM पद का इस्तीफा, आज राज्य के नए मुखिया का होगा ऐलान

0
5

MAHARASHTRA NEW CM: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यानी मंगलवार को प्रदेश के पद से इस्तीफा दे दिया। एकनाथ शिंदे और उनके पूरे मंत्रीमंडल ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सौंप दिया है। वहीं, राज्यपाल ने उन्हें अगली सरकार के गठन होने से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया।

बता दें कि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन पहुंच कर शिंदे ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, इस दौरान उनके साथ बीजेपी लीडर देवेन्द्र फड़नवीस और एनसीपी (अजित पवार गुट) लीडर अजित पवार भी उनके साथ नजर आए। जानकारी के मुताबिक आज ही विधायक दल की बैठक के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने का अनुमान है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1861292587111665741

अमित शाह कर सकते हैं नए सीएम का ऐलान

जानकारी के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जिसके लिए बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद अमित शाह महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। 

मालूम हो कि शनिवार (23 नवंबर 2024) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए, जिसमें महायुति गठबंधन को 288 में से 235 और महाविकास आघाडी (MVA) को सिर्फ 47 सीटों पर जीत हासिल हो सकी। जबकि निर्दलीय और अन्य दलों को 12 सीटों पर जीत मिली। पार्टी अनुसार बात करें तो राज्य में बीजेपी 132 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) के खाते में 41 सीटें आई। जबकि महायुती की सहयोगी पार्टियों में

इसके अलावा, MVA गठबंधन की बात करें तो इसमें उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को 20 सीटें, कांग्रेस पार्टी को 16 एनसीपी शरद पवार गुट (NCPSP) को सिर्फ 10 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं MVA की सहयोगी पार्टियों की बात करें तो राज्य में समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में 2 सीटें, CPI(M) को 1 और पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया – पीडब्‍ल्‍यूपीआई को 1 सीट पर जीत हासिल हुई। इस तरह पूरी MVA 50 पर सिमट कर रह गई।