Maharashtra CM Face: कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम चेहरा?

0
9
कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम चेहरा?
कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम चेहरा?

Maharashtra CM Candidate: महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी में सीएम का चेहरा कौन होगा? आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसे में दोनों ही गठबंधन यह दावा भी कर रहे है कि सरकार उनकी ही बनेगी। बता दें कि राज्य में बुधवार को मतदान संपन्न हुए। नतीजे 23 को आने हैं।

कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा कर दिया है कि प्रदेश में एमवीए की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा। पटोले की इस बात पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने इस कहा कि हमें यह स्वीकार नहीं है। संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने पटोले से कहा है कि वह सीएम होंगे तो पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी इसकी घोषणा करनी चाहिए।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्ताधारी दल महायुति में भी रस्साकशी शुरू हो गई है। ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने के संकेत दिए हैं तो कुछ ने एमवीए के सरकार बनाने का अनुमान जताया है। बता दें, मतदाताओं ने वोटिंग के जरिए शिंदे को अपनी पसंद बताया है।

बीजेपी नेता प्रवीण डरेकर ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम की दावेदारी पेश की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी से सीएम होगा तो वह देवेंद्र फडणवीस होंगे। एनसीपी नेता अमोल मितकारी ने अजित पवार का नाम आगे बढ़ाते हुए कहा कि नतीजा चाहे कुछ भी हो एनसीपी किंगमेकर होगी।