छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में 7 स्कूली बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल बच्चों से भरे ऑटो की टक्कर ट्रक से हो गई थी।
पुलिस ने बताया है कि घायल बच्चों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”स्वास्थ्य विभाग हर संभव मदद कर रहा है। ईश्वर प्रभावित परिजनों को दुख सहने की हिम्मत दे। “