झारखंड के पाकुड़ जिले में बुधवार को हुए एक भीषण Road Accident में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के पास हुई।
इस Road Accident में यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। इस सीधी भिडंत में जहां 16 लोगों की मौत हुई है वहीं 30 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।
Road Accident में बस के आगे के हिस्से पूरी तरह से तहस-नहस हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गैस लदे सिलेंडर और बस के बीच सीधी टक्कर में बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। टक्कर में कई घायल बस में फंस गये, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता कटवाकर बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि यात्री बस बरहरवा से जसीडीह जा रही थी। वहीं अमड़ापाड़ा की ओर से गैस लदा ट्रक तेज रफ्तार से लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहा था। घने कोहरे के ट्रक और बस के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। खबरों के मुताबिक दुर्घटना के समय बस में करीब 40 से 50 यात्री सफर कर रहे थे।
Road Accident की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन फौरन मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन-फानन में सीएससी अस्पताल अमड़ापाड़ा ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है, वहीं गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Road Accident की जानकारी मिलने के बाद पाकुड़ के डीसी वरुण रंजन भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। घटना के बाद मौके पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी तत्परता दिखाई।
हादसे में मारे गये और घायलों के पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की ओर रवाना कर दिया है। जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
घटना पर सूबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है और घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड: प्रदर्शन कर रही छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल