Jhansi Medical College Fire Accident: झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, हादसे में इतने बच्चों की मौत

0
3
Jhansi Medical College Fire Accident
Jhansi Medical College Fire Accident

उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई है। चिल्ड्रन वार्ड में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। उनके शव निकाले जा चुके हैं। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं। डीएम झांसी ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है।

NICU में रात लगभग 10.40 बजे आग लगी, उस समय वहां करीब 50 नवजात भर्ती थे। कुछ ही देर में आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। धुएं और आग की लपटों के कारण कोई आगे नहीं बढ़ पा रहा था। चारों तरफ चीख-पुकार मचने लगी। इसी बीच बिजली भी काट दी गई। पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने वार्ड की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि NICU वार्ड से रेस्क्यू किये गए बच्चों का अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उनके अनुसार इन बच्चों को किसी तरह की बर्न इंजरी नहीं है। जिन बच्चों का इलाज चल रहा है, वे पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उनमें कोई बर्न इंजरी या सफोकेशन की इंजरी नहीं है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घटना में मृत नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है।