Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी अनुसार पुंछ जिले में LoC के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर कर दिए गए। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है, इलाके को घेर लिया गया है।
Jammu-Kashmir: राजौरी और पुंछ जिले में तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात आतंकवादी और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ बालाकोट सेक्टर में हुई थी। इसमें 2 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकवादियों के वहां होने की खबर सेना के जवानों को मिली थी। एक गांव में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद जवानों को आंतकियों के शव सुबह मौके पर मिले। इसके बाद अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी और पुंछ जिले में तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि इसके पहले 28 दिसंबर 2022 में जम्मू के सिधरा में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादी को मार गिराया था। अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी के समय आतंकी एक ट्रक में सवार थे। ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।