नहीं रहे BJP उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी, जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के अगले ही दिन हार्ट अटैक से हुई मौत

0
1

J&K News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन हो चुका है। केंद्रशासित प्रदेश में वोटिंग समाप्त होने के अगले दिन ही सुरनकोट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का आज यानी बुधवार (2 अक्टूबर) को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय बुखारी का निधन हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने से हुआ। बुखारी का निधन उनके पुंछ स्थित आवास पर हुआ। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि बुखारी बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज सुबह 7 बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।

मालूम हो कि मुश्ताक अहमद शाह बुखारी जम्मू-कश्मीर की राजनीति में जाने-माने नेता रहे। वे इसी साल फरवरी के महीने में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए। बीजेपी से पहले वे फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) का हिस्सा थे। सुरनकोट से दो बार विधायक भी रहे थे। लेकिन विचारों में मतभेद के बाद बुखारी नेशनल कॉन्फ्रेंस से अलग हो गए थे।

साल 2022 में फारूक अब्दुल्ला के साथ तोड़ा नाता

नेशनल कॉन्फ्रेंस और फारूक अब्दुल्ला के साथ बुखारी का करीब 40 साल पुराना नाता था जो कि साल 2022 में आकर टूट गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुसूचित जनजाति के दर्जे को लेकर दोनों ही दिग्गज नेताओं के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसके बाद बुखारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “राजनीतिक दिग्गज और सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार जनाब मुश्ताक अहमद शाह बुखारी साहब के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। यह राजौरी और पुंछ के पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”