हैदराबाद के जानलेवा मोमोज खाने से चली गई महिला की जान, जानें जांच में क्या आया सामने

0
55
मोमोज खाने से चली गई महिला की जान
मोमोज खाने से चली गई महिला की जान

दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम बड़े शहरों में आजकल मोमोज लोगों की खास पसंद बने हुए हैं। बच्चे और बू़ढ़े क्या , मोमोज का स्वाद सबको ही अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि मोमोज खाना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है? जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने, हैदराबाद के सबसे पॉश इलाकों में से एक बंजारा हिल्स में एक महिला की सिर्फ मोमोज खाने से जान चली गई। साथ ही इलाके में अलग-अलग स्टॉल से मोमोज खाने की वजह से 20 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार भी हो गए।

मृतक महिला का नाम रेशमा बेगम है। रेशमा बेगम और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खरीदकर खाए थे। मोमोज खाने के बाद से ही उनके पेट में दर्द होने लगा और उल्टी शुरू हो गईं। जांच में पाया गया कि वेंडर बिना किसी खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के काम कर रहा था और खाने को बेहद गंदगी वाली जगह पर तैयार किया जा रहा था साथ ही मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए आटे को बिना किसी पैकिंग के रेफ्रिजरेटर में रखा गया था और रेफ्रिजरेटर का दरवाजा भी टूटा हुआ था।

बता दें, रेशमा बेगम एक सिंगल मदर थीं और अब उनके परिवार में सिर्फ बेटियां ही बची हैं। बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमें कल एक शिकायत मिली थी कि कई जगहों पर एक ही विक्रेता से मोमोज खाने के बाद रेशमा बेगम की मौत हो गई और अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। “