Durga Puja In Kolkata: कोलकाता में महिषासुर की जगह लगाई बापू की तस्वीर, बवाल बढ़ा तो…

मामले में उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ थाने में लिखित शिकायत की गई है

0
240
Durga Puja In Kolkata
Durga Puja In Kolkata

Durga Puja In Kolkata: पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था। इसी मान्यता के मुताबिक, नवरात्रि में दुर्गा पूजा के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ असुर महिषासुर की भी एक प्रतिमा लगाई जाती है, जिसके ऊपर मां दुर्गा अपने अस्त्रों से वार करती हुई दिखती हैं। हालांकि, कोलकाता में विवाद तब हो गया, जब महिषासुर की जगह महात्मा गांधी जैसा दिखने वाला चेहरा लगा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बापू के इस चेहरे को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के द्वारा दूर्गा पंडाल में लगाया गया था।

Durga Puja In Kolkata
Durga Puja In Kolkata

Durga Puja In Kolkata: महात्मा गांधी असली असुर- अध्यक्ष

बता दें कि यह मामला तब सामने आया जब पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मना रहा था। वहीं, हिंदू महासभा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा “हम गांधी को असली असुर के तौर पर देखते हैं। इसलिए हमने ये मूर्ति लगाई।” वहीं, इस मामले में उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ थाने में लिखित शिकायत की गई है। यह शिकायत कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने आयोजकों के खिलाफ दर्ज कराई है।

मामले में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह राष्ट्रपिता का अपमान है। यह देश के हर नागरिक का अपमान है। इस तरह के अपमान पर भाजपा क्या कहेगी? उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि गांधी जी का हत्यारा किस विचारधारा से ताल्लुक रखता है। मामले में बीजेपी का भी बयान आया है। बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हम इस कृत्य की निंदा करते हैं।

विवाद बढ़ने पर हटाया चेहरा

बता दें कि शिकायत दर्ज होने पर पुलिस के आदेश के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बापू के चेहरे वाली प्रतिमा को हटा दिया है। वहीं, चंद्रचूड़ गोस्वामी ने यह दावा किया है कि उन्होंने गृह मंत्रालय के दबाव में मूर्ति का चेहरा बदला है।

यह भी पढे़ंः

Navratri 2022: नोएडा में Dandiya, Garba और Durga Puja की धूम, धनुची पर जमकर थिरके भक्‍त

Rahul Gandhi Speech in Rain: एक पल के लिए भी नहीं रोक पाई बारिश, राहुल की अटल स्पीच, भीगते रहे..और देते रहे भाषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here