दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटरस्टेट हेरोइन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 808 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
यह कार्रवाई ट्रांस-यमुना क्षेत्र में की गई, जहां से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक स्कूटी और नकदी भी ज़ब्त की। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन की सप्लाई करता था।
जुलाई से चली जांच, तीन चरणों में हुई गिरफ्तारियां
पुलिस ने बताया कि जांच की शुरुआत 18 जुलाई को हुई थी, जब सीमापुरी इलाके में टीम ने एक संदिग्ध युवक सरोज उर्फ बाबू (30) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 789 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में सरोज ने बताया कि उसने यह ड्रग्स दीपाली (22) से खरीदी थी और इसे राजकुमार (25) को गाजियाबाद में सप्लाई करने जा रहा था।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने करीब डेढ़ महीने पहले (19 अगस्त) राजकुमार को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं, 25 सितंबर को तीसरी आरोपी दीपाली को भी पकड़ा गया।
छोटे पैकेट में स्थानीय ग्राहकों को करते थे सप्लाई
जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छोटे पैकेट्स में हेरोइन की सप्लाई करते थे। गिरोह का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर से बाहर तक फैला हुआ है। पुलिस अब इस सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा सहित कई इलाकों में हेरोइन की अवैध आपूर्ति करता था।” फिलहाल आगे की जांच जारी है।