
Delhi Mohalla Clinic Test: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नए साल के मौके पर दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है कि वो जल्द ही सभी दिल्लीवासियों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का यही मिशन है।

Delhi Mohalla Clinic Test: 450 मेडिकल टेस्ट होंगे मुफ्त
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि 1 जनवरी से दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक में 450 मेडिकल टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे। बता दें कि अब तक मोहल्ला क्लीनिक में लगभग 212 टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। स्वास्थ्य सेवा बहुत महंगी हो गई है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।”
Delhi Mohalla Clinic Test: सभी मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में फ्री मेडिकल टेस्ट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ विभाग के इस खास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसकी व्यवस्था सभी सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक में की जा रही है। नए साल के दिन से दिल्लीवासी इस सुविधा का फायदा ले सकेंगे। गर्भवती महिलाओं के लिए भी खास सुविधाएं दी जाएंगी।

Delhi Mohalla Clinic Test: मिलेंगी खास सुविधाएं
- गर्भवती महिलाओं और स्त्री रोग से संबंधित सभी टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और दवाइयां फ्री मिलेंगी।
- 12 साल से कम उम्र के बच्चों की सभी दवाइयां और टेस्ट फ्री कर दी जाएंगी।
- मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से एयर कंडिशनिंग होंगे।
- मोहल्ला क्लीनिक में पूरी महिला स्टाफ रखी जाएंगी।
- महिला मोहल्ला क्लीनिक में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- महिलाओं के सभी डिटेल्स डिजीटल रखे जाएंगे।
- अब महिलाएं अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में डॉक्टरों से चर्चा कर सकेंगी।
संबंधित खबरें: