CM नीतीश कुमार ने की ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम की समीक्षा, 25 अप्रैल से शुरू होगा जागरूकता अभियान

0
34

पटना, 22 अप्रैल 2025 (प्रेस वार्ता) — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रस्तावित ‘आपका शहर आपकी बात – बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम’ कार्यक्रम की समीक्षा की। यह अभियान 25 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, जिसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों की प्राथमिकताओं को जानना, उनकी आवश्यकताओं को योजनाओं में प्राथमिकता देना और शहरी जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।

नागरिकों से सीधे संवाद का मॉडल

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम जन सहभागिता पर आधारित होगा। जिला प्रशासन और निकाय अधिकारी आम लोगों से संवाद करेंगे और उनकी राय के आधार पर शहरी विकास की दिशा तय करेंगे। इससे शासन में विश्वास और सहभागिता आधारित योजना निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

DC और RR की हार से टेबल में बड़ा उलटफेर 4

2006 में 123, 2025 में 261 नगर निकाय

राज्य में शहरीकरण की गति को दर्शाते हुए बताया गया कि वर्ष 2006 में जहां केवल 123 नगर निकाय थे, वहीं 2025 में इनकी संख्या बढ़कर 261 हो चुकी है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की शहरी जनसंख्या 1.57 करोड़ (15.23%) है, जो आने वाले समय में और बढ़ने की संभावना है।

DC और RR की हार से टेबल में बड़ा उलटफेर 2

आधारभूत सुविधाओं पर फोकस

कार्यक्रम के तहत जिन क्षेत्रों में आवास, सड़क, नाला, जलापूर्ति, सिवरेज, पार्क, शौचालय, स्ट्रीट लाइट जैसी नागरिक सुविधाओं की जरूरत है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं बनाई जाएंगी।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ₹1696.17 करोड़ की लागत से 25 नागरिक योजनाओं को मंजूरी दी थी।

90 नगर निकायों में होंगे 2491 कार्यक्रम

नगर परिषदों और निगमों के क्षेत्र विस्तार के बाद, जिन वार्डों में सुविधाएं उपलब्ध करानी है, वहाँ कुल 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में 2491 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में जन संवाद, फीडबैक और डिजिटल मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी।

ऐप, फिल्म और जागरूकता रथ की भी शुरुआत

  • मुख्यमंत्री ने ‘आपका शहर आपकी बात’ डिटेल बुकलेट का अवलोकन किया।
  • कार्यक्रम पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
  • जागरूकता रथ का भी निरीक्षण किया गया, जो अभियान के तहत राज्यभर में भ्रमण करेगा।
  • मोबाइल ऐप के माध्यम से सूचना संग्रहण और फीडबैक लेने की प्रक्रिया पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां

WhatsApp Image 2025 04 22 at 13.31.53 1

इस समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिवेश कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, और नगर विकास विभाग के अधिकारीगण शामिल रहे। साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारी व नगर निकाय प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।