Bihar News: बिहार समाचार वार्षिकांक 2024 का लोकार्पण, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने किया विमोचन

0
5
सूचना मंत्री ने ‘बिहार समाचार’ के वार्षिकांक 2024 का किया विमोचन
सूचना मंत्री ने ‘बिहार समाचार’ के वार्षिकांक 2024 का किया विमोचन

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को ‘बिहार समाचार’ पत्रिका के 2024 के विशेष अंक (वार्षिकांक) का विमोचन किया। यह कार्यक्रम सूचना भवन स्थित उनके कार्यालय में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर श्री हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार विकास का नया इतिहास लिख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। परंतु आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में राज्यकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, 46 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान स्थापित एवं संचालित किए जा रहे हैं।

bf0e5c44 2a69 4871 8ac8 d3f37ef18a97

हजारी ने कहा कि आज जेपी गंगा पथ परियोजना बिहार के लिए लाइफलाइन साबित हो रही है। इस परियोजना से बढ़ता बिहार, बदलता बिहार का सपना साकार हो रहा है। दूसरी तरफ, राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सुनिश्चित कर रही है। इसके साथ साथ ‘मिशन निपुण बिहार’ शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल साबित हो रहा है।

aa617508 b09e 4b1a b39d 1932011e376d

उन्होंने कहा कि बिहार समाचार पत्रिका के वार्षिकांक में वर्ष 2024 में आम जनता के लिए राज्य सरकार की तरफ से जीवन के हर क्षेत्र में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। सरकार का मुख्य उदेश्य है कि समाज का कोई भी तबका मुख्य धारा से वंचित नहीं रह पाए और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो। इस वार्षिकांक के विभिन्न आलेखों में इन बातों को विस्तार से बताया गया है।

c923706f 5529 4edf a009 09177fd21c9c

इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क निदेशक श्री वैभव श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री विधु भूषण प्रसाद, संयुक्त-निदेशक श्री रवि भूषण सहाय तथा विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमारिल सत्यानंदन उपस्थित थे।