Bihar News: बिहार में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं। बीते मंगलवार को भागलपुर में 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें एक की मौत हो गई थी। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि भागलपुर में भी कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर है। पुलिस के मुताबिक व्यापारी भागलपुर के नाथनगर का रहने वाला था।
इस मामले को लेकर भागलपुर के एसपी बाबू राम का कहना है कि आरोपियों ने व्यापारी को चार गोलियां मारी है जिससे उनकी मृत्यु हो गई है। हमलावर हत्या के उद्देश्य से ही आएं थे और उन पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अपराधियों ने रात में वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती दी है।

Bihar News: बेगूसराय गोलीकांड के 4 बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस ने बेगूसराय गोलीकांड की जांच पड़ताल करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। फुटेज में साफ पता चल रहा है कि इसमें 2 नहीं बल्कि चार आरोपी शामिल थे। यह चारों आरोपी दो बाइक पर बैठे थे और गोलियां चला रहे थे। इन पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। हर तरफ आरोपियों की तस्वीरें वायरल कर दी गई हैं और पुलिस खुद भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है।
संबंधित खबरें: