बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का माननीय मंत्री श्री महेश्वर हज़ारी ने किया उद्घाटन

0
16
बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का उदघाटन शनिवार को विभागीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने वर्चुअल रियलिटी के जरिए 3डी तकनीक से बिहार के सभी प्रमुख स्थलों का आभासीय भ्रमण किया। माननीय मंत्री ने राजगीर के ग्लास ब्रिज और ह्वेन सान्ग मेमोरियल का वर्चुअल अनुभव लिया और कहा यह बेहद रोमांचकारी है, ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं वास्तव में इस स्थान पर मौजूद हूँ । इस अवसर पर माननीय मंत्री ने यह कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए अब तक जो कार्य किए हैं, उनका ज्वलंत उदाहरण गांधी मैदान में विभिन्न स्टाल के ज़रिए देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस पवेलियन में राज्य सरकार के स्तर से चलाई जाने वाली तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का मुआयना करते हुए कहा कि इस बार का बिहार दिवस काफ़ी ख़ास है।

56544020 4b17 4b22 9d94 a262bb624aa6

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक श्री वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार बिहार दिवस का थीम “उन्नत बिहार–विकसित बिहार” रखा गया है। सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमलोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पवेलियन में आम जन के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित पैंफलेट का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है । साथ ही बिक्री के लिए बिहार डायरी 2025 भी उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि विभाग के पवेलियन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है जिसमें बिहार की संस्कृति की झलक और माटी की सोंधी खुशबू दिखाई देगी।

970a9d56 13a3 4918 8528 7bbff1f0d92d

पहली बार आम लोगों ने लिया 3डी में बिहार के प्रमुख स्थलों का अनुभव

बिहार दिवस का आयोजन पटना के गांधी मैदान मे किया गया है। पहली बार इस ऐतिहासिक मैदान के 1 लाख वर्ग फीट से अधिक के क्षेत्रफल में इसे लगाया गया है, जहां अनेक विभागों के स्टॉल में अलग–अलग योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में पहली बार आम लोगों के लिए 3डी में राज्य के प्रमुख और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए स्टॉल में वीआर उपकरण लगाए गए हैं। इसकी मदद से आम लोग सभी स्थलों का आभासीय तरीके से भ्रमण कर रहे हैं। इसमें पटना का बापू टॉवर, सभ्यता द्वार, पटना साहिब के गुरुद्वारा के अलावा राजगीर का ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा, हाल में वहां बना जरासंध का अखाड़ा एवं पार्क, पावापुरी का जल मंदिर जैसे अन्य प्रमुख और लोकप्रिय स्थल शामिल हैं।

6f51abde ae8e 4fe2 baca ece414253e49

बिहार डायरी बिक्री के लिए उपलब्ध

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को प्रदर्श के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही बिहार डायरी की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पुस्तकें, पत्र, पत्रिका की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पवेलियन में अलग से बिक्री केंद्र बनाया गया है।

7f6ef897 3390 4a3a ab41 f718dacf7c30

इस मौक़े पर विभाग के संयुक्त सचिव बी.बी.चौधरी, ओएसडी कुमारिल सत्यनंदन, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय, उपनिदेशक सुनील कुमार पाठक लाल बाबू सिंह, सहायक निदेशक राजेश चंद्र एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।