Bihar News: मधुबनी के मदनपट्टी में बन रहा सुगरवे वीयर, 2,300 हेक्टेयर अधिक भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा

0
5

Bihar News: बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा मधुबनी जिले के फुलपरास प्रखंड अंतर्गत मदनपट्टी गांव के पास सुगरवे नदी पर गेटेड वीयर का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। इस सिंचाई परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करना और नदी जल का संतुलित प्रबंधन सुनिश्चित करना है।

मधुबनी के कई गांवों को होगा सीधा लाभ

गेटेड वीयर बनने से मधुबनी जिले के अंधराठाढी, फुलपरास, घोघड्डीहा और झंझारपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इनमें भगवतीपुर, पलार, थुरवाही, मदनपट्टी, रहमानगंज, लकसैना, सुदई, बेदरारी, परसा सिरखरिया जैसे गांव शामिल हैं।

सिंचाई सुविधा से बढ़ेगा कृषि उत्पादन

इस परियोजना के पूरा होने से 2,321 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी। इससे न केवल कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी, बल्कि किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही, सुगरवे नदी के जल का प्रभावी व नियंत्रित उपयोग भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।

जल संसाधन विभाग कर रहा है लगातार निगरानी

विभागीय अधिकारियों की निगरानी में इस परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। विभाग ने इसे प्राथमिकता परियोजना घोषित करते हुए शीघ्र कार्यान्वयन का निर्देश दिया है, ताकि किसानों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।