Ayodhya: राजनीति का असर प्रशासन से लेकर समाज पर जल्द पड़ता है। उत्तर प्रदेश में आजकल विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। हवा का रूख किस ओर है? जनता किसे पसंद कर यूपी की सत्ता सौंपेगी। ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता लगेगा, लेकिन नतीजे आने से पूर्व ही धार्मिक नगरी अयोध्या के जिलाधिकारी(DM) आवास पर लगे भगवा रंग की जगह अब हरे रंग के बोर्ड ने ले ली है। यहां बुधवार को भगवा की जगह हरे रंग का बोर्ड लगा दिया गया। हालांकि हरे रंग के बोर्ड को एक राजनीतिक दल के रंग के तौर पर देखा जा रहा है।

Ayodhya: लोग अलग-अलग लगा रहे कयास
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार के आवास पर लगे बोर्ड का रंग बुधवार को भगवे की जगह हरे रंग में रंगा दिखा। इसके बाद से ही सोशल मीडिया परलोग इसे लेकर अलग-अलग कयास लगाने लगे। चूंकि भगवा बोर्ड का रंग बीजेपी के झंडे से मिलता था, लेकिन अब इसे हरे रंग से पोत दिया गया है। ऐसे में इसे समाजवादी पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, यूपी में सरकार बदलने जा रही है, इसलिए अफसर भी डर के मारे ऐसा कर रहे हैं।
फोटो ट्वीट की
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने डीएम के बंगले का बोर्ड बदलने की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, कि योगी के इशारे पर नाचने वाले अफसरों के होश उड़े। आनन-फानन में कहीं सड़कों पर गड्ढे भरने लगे, तो कहीं साफ सफाई शुरू करा दी। डीएम अयोध्या समेत तमाम अफसरों के कान खड़े हो गए। वहीं आजमगढ़ में 5 वर्ष बाद 24 घंटे निर्बाध बिजली शुरू हो गई।
संबंधित खबरें
- PM Narendra Modi ने की Manipur में Virtual Rally, बोले- Congress के कारण राज्य में बढ़ा था अलगाववाद
- UP Election 2022: PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- लोकतंत्र को दीमक की तरह बहुत बड़ा नुकसान कर दिया