लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से अदिति यादव राजनीतिक इंवेंट में पहुंचने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। श्री नगर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंची अखिलेश यादव के साथ उनकी बेटी अदिति यादव भी नजर आई। इसके बाद लोगों का कहना है कि जल्द ही मुलायम परिवार की एक और पीढ़ी सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाली है।
अदिति यादव के बारे में आपको बता दें तो 21 साल की अदिति ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ के लाला मार्टिनियर कॉलेज से की है। साल 2020 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद अदिति यादव ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से राजनीति और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई की। अदिति को बैडमिंटन और घुड़सवारी का भी शौक है।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब अदिति यादव किसी राजनीतिक कार्यक्रम में पहुंची हैं। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भी अदिति यादव अपनी मां और पिता के लिए घर-घर जाकर वोट मांगती दिखी थीं। इस दौरान अदिति यादव ने कई जगहों पर भाषण भी दिया था और जिसकी वजह से वो खूब चर्चा में भी रही थी।