Accident By Luxury Car: लग्जरी कार से पुणे में गई एक और जान, डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को टक्कर मारकर ड्राइवर फरार; पुलिस ने पकड़ा

0
15
IMAGE SOURCE : MEDIA REPORTS
IMAGE SOURCE : MEDIA REPORTS

Accident By Luxury Car in Pune: महाराष्ट्र के पुणे डिस्ट्रिक्ट से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आई है। पुणे के मुंढवा इलाके में आज सुबह करीब 2 बजे एक लग्जरी कार ने बाइक सवार फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रऊफ शेख को टक्कर मारी जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस एक्सीडेंट के तुरंत बाद कार का ड्राइवर मौके से भाग गया। लेकिन बाद में पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुणे पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है, “लगभग 1.35 बजे, आरोपी ने पहले एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। उसने आगे एक बाइक को भी टक्कर मार दी, जिस पर मृतक रऊफ शेख यात्रा कर रहा था। कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ले जाया गया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि एक्सीडेंट के बाद 34 वर्षीय आरोपी आयुष तायल घटना स्थल से भाग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सीसीटीवी जांच के आधार पर हडपसर स्थित उसके आवास से पकड़ लिया।

जानकारी के मुआबिक, आरोपी आयुष तायल के खिलाफ मुंढवा थाने में बीएनएस धारा 105, 281, 125(ए), 132, 119, 177 और 184 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना की आगे की जांच जारी है।