Vijay Hazare Trophy Updates: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई बनाम उत्तराखंड (MUM vs UTK) और दिल्ली बनाम गुजरात (DEL vs GUJ) के मुकाबलों ने जबरदस्त रोमांच पैदा कर दिया है। इन दोनों मैचों में भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक ओर रोहित शर्मा का जल्दी आउट होना चर्चा का विषय बना, वहीं दूसरी ओर कोहली और पंत ने अर्धशतकीय पारियों से अपनी क्लास साबित की।
उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। देवेंद्र सिंह बोरा ने पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित को कैच कराया। यह आउट इसलिए भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि इससे पिछले मैच में रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 94 गेंदों में 155 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के निकले थे। सात साल बाद लिस्ट-ए क्रिकेट खेलते हुए रोहित की वह पारी शानदार वापसी मानी जा रही थी।
रोहित के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद मुंबई की पारी को सरफराज खान (55), मुशीर खान (55) और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे (93) ने संभाला। इन तीनों बल्लेबाजों की अहम पारियों की बदौलत मुंबई ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 331/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
दूसरी ओर, दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 254 रन बनाए। दिल्ली के लिए विराट कोहली ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 61 गेंदों में 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे। कप्तान ऋषभ पंत ने भी जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 70 रन बनाए। हालांकि दिल्ली के अन्य बल्लेबाज—प्रियांश आर्या, नितीश राणा और आयुष बदोनी—खास योगदान नहीं दे सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए खबर लिखे जाने तक गुजरात की टीम 30 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बना चुकी है, जबकि उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई का स्कोर पहले ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। विजय हजारे ट्रॉफी के इन मुकाबलों में बड़े सितारों के प्रदर्शन ने टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ा दिया है।









