अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी पारी खेली, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। यूएई के गेंदबाज उनके सामने पूरी तरह बेबस दिखे और वैभव ने अपने धमाकेदार शतक से मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली।
95 गेंदों पर तूफानी 171 रन
यूएई के खिलाफ इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 9 शानदार चौके और 14 आसमानी छक्के शामिल थे। इन्हीं 14 छक्कों की बदौलत उन्होंने यूथ वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2008 से ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था, जिन्होंने नामीबिया के खिलाफ 12 छक्के जड़े थे। वैभव ने अपने दमदार बल्लेबाजी कौशल से 17 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
लगातार फॉर्म में वैभव
पिछले कुछ महीनों में वैभव सूर्यवंशी लगातार रन बना रहे हैं और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट में उनका दमखम खूब देखने को मिला है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 108 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसके अलावा एशिया कप राइजिंग सुपरस्टार्स में भी उन्होंने यूएई पर कहर बरपाया था, जहां उन्होंने मात्र 42 गेंदों पर 144 रन ठोक डाले थे। इस पारी में भी उनके बल्ले से 11 चौके और 15 छक्के निकले थे। उनकी निरंतरता देखकर क्रिकेट विशेषज्ञ भी मानते हैं कि टीम इंडिया में उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है।
आईपीएल में भी किया था कमाल
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में रहे। उन्होंने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और एक शतक तथा एक अर्धशतक उनके नाम रहा। इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर 101 रन था, जिसने फैंस और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।









