U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी नहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन इस 17 वर्षीय बल्लेबाज ने बनाए; जड़ चुके हैं दोहरा शतक

0
1
अंडर-19 एशिया कप 2025 में अभिज्ञान कुंडू ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
अंडर-19 एशिया कप 2025 में अभिज्ञान कुंडू ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।

U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 वनडे एशिया कप 2025 (U19 Asia Cup 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट के दौरान जहां हर तरफ 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की चर्चा रही, वहीं भारतीय टीम का असली रन मशीन एक ऐसा नाम रहा, जिस पर अपेक्षाकृत कम ध्यान गया—17 वर्षीय अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu)।

वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 171 रन की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां जरूर बटोरीं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिज्ञान कुंडू ने बनाए हैं। सेमीफाइनल तक अभिज्ञान इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज़ों में टॉप पर हैं और पूरे एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन बेहद खास रहा है।

अभिज्ञान कुंडू: आंकड़े जो उन्हें बनाते हैं असली हीरो

अंडर-19 एशिया कप 2025 में अभिज्ञान कुंडू ने 4 मैचों में 263 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने केवल 3 पारियों में यह रन बनाए और 2 बार नाबाद रहे। उनका औसत 263.00 का है, जो टूर्नामेंट में खेल रहे किसी भी बल्लेबाज़ के लिए असाधारण माना जाएगा। अभिज्ञान का सर्वोच्च स्कोर 209 रन* रहा (बनाम मलेशिया), यानी उन्होंने इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक भी जड़ा है। रन बनने के मामले में अभिज्ञान लिस्ट में दूसरे नुमबर पर हैं, जबकि पहले स्थान पर 299 रनों के साथ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिनहास हैं।

इसके अलावा, उनके बल्ले से 20 चौके और 11 छक्के निकले हैं, जो यह साबित करता है कि वे सिर्फ टिककर खेलने वाले बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर आक्रामक तेवर भी दिखा सकते हैं।

वैभव सूर्यवंशी बनाम अभिज्ञान कुंडू

अगर तुलना करें तो वैभव सूर्यवंशी ने 4 मैचों में 235 रन बनाए हैं, उनका औसत 58.75 रहा है और उनका सर्वोच्च स्कोर 171 रन का है। वैभव का स्ट्राइक रेट जरूर ज्यादा (176+) रहा और उन्होंने 17 चौके व 17 छक्के लगाए, लेकिन कुल रन और निरंतरता के मामले में अभिज्ञान उनसे आगे हैं। जहां वैभव की बल्लेबाज़ी विस्फोटक और आकर्षक रही, वहीं अभिज्ञान ने निचले क्रम में दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम की जरूरत के हिसाब से जिम्मेदारी निभाई—कभी पारी को संभाला, तो कभी बड़ा स्कोर खड़ा किया।

विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाज़ी में भी कमाल

अभिज्ञान कुंडू की खास बात यह भी है कि वे सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे हैं। अभिज्ञान ने टूर्नामेंट में अब तक 4 कैच और 1 स्टंप आउट किया है। विकेट के पीछे जिम्मेदारी और सामने रन बनाने का दबाव—दोनों को उन्होंने बखूबी संभाला है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें भारत के भविष्य के ऑल-फॉर्मेट विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर देख रहा है।

फाइनल से पहले क्यों अहम हैं अभिज्ञान

भारत फाइनल में पहुंच चुका है और खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में अभिज्ञान कुंडू की भूमिका बेहद अहम होगी। सेमीफाइनल तक भारत की बल्लेबाज़ी की रीढ़ बने इस 17 वर्षीय खिलाड़ी से फाइनल में भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

14 वर्ष की छोटी उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में रोमांच और चर्चा जरूर बटोरी, लेकिन अगर टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली भारतीय बल्लेबाज़ की बात की जाए, तो आंकड़े साफ कहते हैं—अभिज्ञान कुंडू ही असली हीरो हैं। दोहरा शतक, सबसे ज्यादा रन और बेजोड़ औसत के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सिर्फ चमक-धमक नहीं, बल्कि निरंतरता और जिम्मेदारी से भी तैयार हो रहा है।