टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। युवा स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा चोट के चलते फिलहाल क्रिकेट से दूर हो गए हैं। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां सर्जरी करानी पड़ी। माना जा रहा है कि तिलक को करीब एक महीने का रिहैब चाहिए, ऐसे में 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है।
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अभी कोई आधिकारिक मेडिकल अपडेट नहीं आया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने संभावित विकल्पों पर मंथन शुरू कर दिया है। तिलक के बाहर होने से मिडिल ऑर्डर, खासकर नंबर-4 की पोज़िशन सबसे बड़ा सवाल बनकर सामने आई है।
नंबर-4 के सबसे मजबूत दावेदार: श्रेयस अय्यर
चोट से वापसी कर चुके श्रेयस अय्यर इस रेस में फिलहाल सबसे आगे माने जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर फिटनेस साबित की है और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए क्लीयरेंस भी मिल चुका है। ऐसे में लंबे समय बाद उनकी टी20 स्क्वॉड में वापसी हो सकती है.
टी20 इंटरनेशनल में अय्यर ने अब तक 51 मैचों में 1104 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। दिसंबर 2023 के बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला, लेकिन आईपीएल 2025 में पंजाब के कप्तान के रूप में 604 रन बनाकर उन्होंने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक रन (243) बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में उनकी निरंतरता टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुई।
पडिक्कल ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल
कर्नाटक के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाज़ी कर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने सिर्फ 7 पारियों में 620 रन बनाए हैं, वह भी 91.42 के औसत से। पडिक्कल को टी20आई में बहुत अधिक मौके नहीं मिले हैं, उन्होंने अभी तक केवल 2 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं।
इसके अलावा बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पडिक्कल शानदार लय में नजर आए, जहां उन्होंने 6 मैचों में 309 रन बनाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट 167.02 का रहा। उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है।
गायकवाड़ की हो सकती है सरप्राइज एंट्री
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बना रहे ऋतुराज गायकवाड़ भी तिलक के संभावित विकल्प के तौर पर मजबूत दावेदार हैं। महाराष्ट्र की ओर से शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं, फिलहाल वे टॉप 10 बल्लेबाजों में भी शामिल हैं. ऐसे में उन्हें भी मौका मिलने की संभावना है।
टी20I करियर में ऋतुराज ने 23 मैचों में 633 रन बनाए हैं। उनका औसत 39.56 और स्ट्राइक रेट 143.53 का रहा है। उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं, जिसमें 123* रन की यादगार पारी भी शामिल है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वॉड से बाहर रखा गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें अब टी20 टीम में जगह मिल सकती है। बता दें कि गायकवाड एशियन गेम्स 2022 (जो कि 2023 में हुए) में टीम इंडिया के कप्तान रहे थे और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने गोल्ड जीता था।
तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए चुनौती जरूर है, लेकिन अय्यर का अनुभव, गायकवाड़ की निरंतरता और पडिक्कल की मौजूदा फॉर्म—तीनों ही चयनकर्ताओं को मजबूत विकल्प देते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम सीरीज में टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा जताता है या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देता है।









