भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल एक बार फिर चर्चा में हैं। जहां एक ओर वह ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर खबरों के अनुसार उनका नाम 450 करोड़ रुपये के घोटाले में सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल के साथ गुजरात टाइटंस के अन्य खिलाड़ी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, और मोहित शर्मा भी इस स्कैम में शामिल बताए जा रहे हैं। यह घोटाला गुजरात स्थित कंपनी BZ ग्रुप से जुड़ा हुआ है।
450 करोड़ रुपये के स्कैम में क्या है मामला?
BZ ग्रुप पर आरोप है कि उसने निवेशकों को बैंकों से ज्यादा ब्याज दर देने का लालच दिया था। जब कंपनी ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो निवेशकों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने भी इस पॉन्जी स्कीम में पैसा लगाया था। शुभमन गिल ने इसमें 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने अपेक्षाकृत छोटी रकम लगाई थी।
गुजरात CID ने इस मामले में क्रिकेटरों को समन जारी किया है और उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है। चूंकि शुभमन गिल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में हैं, इसलिए उनके भारत लौटने पर उनसे सवाल-जवाब किए जाने की संभावना है।
CID की जांच और गिरफ्तारी
गुजरात CID ने इस घोटाले से जुड़े भूपेंदर सिंह झाला को पिछले महीने मेहसाणा जिले से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भूपेंदर सिंह ने CID को बताया कि उसने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को भी उनका ब्याज नहीं दिया है।
शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल की शुरुआत इंजरी के कारण धीमी रही। वह पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। हालांकि, एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 31 और दूसरी में 28 रन बनाए। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा, जिसके चलते मेलबर्न टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। टीम मैनेजमेंट ने इसे टीम कॉम्बिनेशन का फैसला बताया। अब, सिडनी टेस्ट में उनकी वापसी की खबर है। इस मामले में आगे क्या होगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल शुभमन गिल का नाम खेल और विवाद दोनों वजहों से चर्चा में बना हुआ है।