NZ vs PAK ODI Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आगामी वनडे सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के नियमित वनडे कप्तान टॉम लैथम चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब टीम की कप्तानी माइकल ब्रेसबेल को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में टी20 सीरीज में भी न्यूजीलैंड की कमान संभाली थी।
लैथम के हाथ में फ्रैक्चर, हेनरी निकोल्स की वापसी
टॉम लैथम को नेट सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब उन्हें कम से कम चार हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। उनकी अनुपस्थिति में हेनरी निकोल्स को स्क्वाड में शामिल किया गया है। निकोल्स ने 78 वनडे मैचों में 2116 रन बनाए हैं और एक शतक व 15 अर्धशतक भी जड़े हैं। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के चलते कीवी टीम में उनकी वापसी संभव हो सकी है।
यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी नहीं होगा उपलब्ध
न्यूजीलैंड टीम के ओपनर विल यंग भी दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर रहेंगे क्योंकि उनकी पत्नी गर्भवती हैं और वे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में 23 वर्षीय राइस मारिउ को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
पहला वनडे 29 मार्च को
टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। टीम में हुए इन बदलावों के चलते न्यूजीलैंड की रणनीति पर असर पड़ सकता है, जबकि पाकिस्तान T20 सीरीज में मिली हार को भुलाकर जीत की कोशिश करेगा। बता दें की पाकिस्तान के न्यूजीलैंड तौर में कुल मिलकर 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें दूसरा मैच 2 अप्रैल और तीसरा मुकाबला 5 अप्रैल को खेला जाएगा।