New Test Captain: शुभमन गिल बने टेस्ट टीम के कप्तान, ऋषभ पंत को उपकप्तानी, इंग्लैंड दौरे से भारत में टेस्ट क्रिकेट के नए युग की शुरुआत

0
11

New Test Captain: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का 37वां कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर की आठ साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जबकि भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चैंपियंस ट्रॉफी व आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। यह घोषणा भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले की गई है, जहां टीम इंडिया 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

शुभमन गिल अब तक के सबसे युवा टेस्ट कप्तानों में से एक बन गए हैं। इससे पहले कर्नल सीके नायडू से लेकर जसप्रीत बुमराह तक कुल 36 खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं। गिल 37वें कप्तान के रूप में इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को निभाएंगे।

भारत का स्क्वाड – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025

  • कप्तान: शुभमन गिल
  • उपकप्तान: ऋषभ पंत
  • यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला20-24 जूनहेडिंग्ले
दूसरा2-6 जुलाईएजबेस्टन
तीसरा10-14 जुलाईलॉर्ड्स
चौथा23-27 जुलाईमैनचेस्टर
पांचवां31 जुलाई-4 अगस्तकेनिंग्टन ओवल

भारत के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों की सूची

क्रमकप्तानमैचजीतहार
1कर्नल सी.के. नायडू403
2विजयनगरम के महाराजकुमार302
3इफ्तिखार अली खान पटौदी301
4लाल अमरनाथ1526
5विजय हजारे1415
6वीनू मांकड़601
7गुलाम अहमद302
8पॉली उमरीगर822
9हेमू अधिकारी100
10दत्ता गायकवाड़404
11पंकज रॉय101
12गुलाबराय रामचंद512
13नारी कॉन्ट्रेक्टर1222
14मंसूर अली खान पटौदी40919
15चंदू बोर्डे101
16अजीत वाडेकर1644
17एस. वेंकटराघवन502
18सुनील गावस्कर4798
19बिशन सिंह बेदी22611
20गुंडप्पा विश्वनाथ201
21कपिल देव3447
22दिलीप वेंगसरकर1025
23रवि शास्त्री110
24एस. श्रीकांत400
25मोहम्मद अजहरुद्दीन471414
26सचिन तेंदुलकर2549
27सौरव गांगुली492113
28राहुल द्रविड़2586
29वीरेंद्र सहवाग421
30अनिल कुंबले1435
31महेन्द्र सिंह धोनी602718
32विराट कोहली684017
33अजिंक्य रहाणे640
34केएल राहुल321
35रोहित शर्मा24129
36जसप्रीत बुमराह312