Mumbai के पूर्व तेज गेंदबाज और 2006-07 रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य राजेश वर्मा (Rajesh Verma) का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया। राजेश वर्मा 40 वर्ष के थे। मुंबई के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भाविन ठक्कर ने उनके निधन की जानकारी दी है। राजेश ने अपने करियर में सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। वर्मा ने 2002-03 सीजन में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। उन्होंने 2008 में अपना आखिरी मुकाबला पंजाब कि खिलाफ खेला था।
Mumbai के तेज गेंदबाज ने 2008 में खेला था आखिरी मुकाबला
राजेश जब साल 2007 में मुंबई टीम का हिस्सा थे तो उस दौरान सचिन, रोहित, जहीर खान भी टीम में शामिल थे। हालांकि राजेश प्लेइंग 11 में नहीं थे, लेकिन वो टीम का हिस्सा जरूर थे। राजेश ने 7 मैचों में 23 अपने नाम किए थे। राजेश शर्मा ने 11 लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे। राजेश ने बीपीसीएल के लिए टाइम्स शील्ड, सीसीआई के लिए क्लब क्रिकेट खेला था। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर की इएलएफ अकादमी से की थी।
राजेश के साथी खिलाड़ी भाविन ठक्कर ने उन्हें याद करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि राजेश अब इस दुनिया में नहीं है। हमने अंडर-19 क्रिकेट की शुरुआत एक साथ की थी। हम वडाला से एक साथ सफर करते थे। 20 दिन पहले वो मेरे साथ बीपीसीएल के दौरे पर थे। मैंने उस दिन उनसे 30 मिनट तक बात की थी और आज सुबह 4 बजे मुझे खबर मिली कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो मेरे काफी करीबी दोस्त थे।
संबंधित खबरें:
IPL 2022: Mumbai Indians ने जीता टॉस, वानखड़े में पहली जीत हासिल करने उतरेगी मुंबई इंडियंस
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला