MI vs LSG IPL 2025: सूर्या की तूफानी फिफ्टी, पंड्या की पलटन ने लखनऊ के नवाबों के आगे रखा 216 रनों का लक्ष्य

0
12

MI vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 216 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्या यानी सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

सूर्या ने फिर दिखाया चमकता हुआ अंदाज, रिकेल्टन ने दी तेज शुरुआत

मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी की शुरुआत रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा ने की। रिकेलटन ने आक्रामक अंदाज में 58 रन (32 गेंदों में, 6 चौके और 4 छक्के) बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि रोहित शर्मा केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद क्रीज पर आए विल जैक्स ने भी 29 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन असली आतिशबाजी तो सूर्या के बल्ले से निकली। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 28 गेंदों में 54 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 3 बड़े छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 192.86 रहा, जो दर्शाता है कि उन्होंने किस अंदाज में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं।

तिलक वर्मा ने भी 6 गेंदों में 5 रन बनाए, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंतिम ओवेरों में नमन धीर और कॉर्बिन बॉश ने क्रमशः 25 और 20 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

लखनऊ के गेंदबाजों पर बना मुंबई का दबाव

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। मयंक यादव ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, 2 विकेट तेज गेंदबाज आवेश खान को भी मिले, जबकि प्रिंस यादव, दिगवेश सिंह राठी और रवि बिश्नोई ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए। लेकिन मुंबई के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने लखनऊ के गेंदबाज टिक नहीं पाए और लगातार रन बनते रहे।

बता दें कि लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन मुंबई की योजना ने उनकी रणनीति को फेल कर दिया। मुंबई ने 20 ओवेरों में 7 विकेट खोकर 215 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करेगी लखनऊ

अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 216 रनों का बड़ा लक्ष्य है। उनकी बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, और मिचेल मार्श जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों — खासकर जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर — के सामने यह लक्ष्य आसान नहीं रहने वाला।

मुंबई इंडियंस ने अब तक की अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। लखनऊ के बल्लेबाजों को अगर जीत दर्ज करनी है तो उन्हें संयम के साथ आक्रामकता का संतुलन बनाना होगा।

मुंबई इंडियंस ने आज एक बार फिर दिखा दिया कि वानखेड़े में उन्हें हराना आसान नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर पाते हैं या मुंबई इंडियंस अपनी जीत की राह पर एक और कदम बढ़ाती है। रयान रिकेल्टन और सूर्या की विस्फोटक फिफ्टी और टीम के सामूहिक प्रयास ने मुंबई को इस मुकाबले में प्रबल दावेदार बना दिया है।

मालूम हो जो टीम आज ये मुकाबला जीतेगी वो फिलहाल के लिए टॉप 4 में जगह हासिल कर लेगी। फिलहाल मुंबई इंडियन 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें और लखनऊ 10 पॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर है।