भारत-बनाम पाकिस्तान मुकाबला हमेशा ही खास होता है लेकिन आज जो टी-20 विश्वकप का मुकाबला मेलबर्न में खेला गया वह विराट कोहली की पारी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। विराट कोहली ने रविवार को हुए इस मुकाबले में 53 गेंदों पर 82 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। यह पारी इसलिए खास है क्योंकि जब वे खेलने के लिए आए तो उस समय केएल राहुल का विकेट गिर चुका था और भारत ने महज 7 रन ही बनाए थे। कोहली मैच खत्म होने तक आखिरी तक टिके रहे और टीम को जिताकर ही दम लिया। उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वे कितने बड़े मैच फिनिशर हैं।

विराट कोहली ने 82 रन की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। आज जब दर्शक मैच देख रहे थे तो कोहली के हर चौके और छक्के पर दर्शकों का जोश देखते ही बनता था। 154 के स्ट्राइक रेट से खेली गयी इस पारी का भारतीय टीम के लिए कितना बड़ा योगदान है, इसे शब्दों में बताना मुमकिन नहीं है। कोहली जब बैटिंग करने आए थे तो जीत के लिए 153 रन की दरकार थी लेकिन जैसे ही 31 पर चार विकेट गिर गए तो भारतीय दर्शकों में निराशा दौड़ गयी। हालांकि कोहली ने फैंस को निराश नहीं होने दिया और अपने ऊपर भरोसे को बनाए रखा।

मेलबर्न का मैदान काफी बड़ा है, वहां चौके छक्के लगाना इतना आसान नहीं है। विराट कोहली की पारी की सबसे खास बात ये भी है कि उन्होंने 34 रन दौड़ कर बनाए। ये इसलिए अहम है क्योंकि जब विकेट बचाकर खेलना था उस समय कोहली ने स्कोर बोर्ड को थमने नहीं दिया और बीच-बीच में रन लेते रहे।

टीम इंडिया के लिए विराट की यह संकटमोचक पारी हमेशा लोगों को इसलिए भी याद रहेगी क्योंकि इस मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा सिर्फ 4-4 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने भी महज 15 रन बनाए। एक समय स्कोर ये था कि 31 रन पर भारत के चार विकेट गिर चुके थे।

पाकिस्तान ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी लेकिन विराट और हार्दिक ने हार नहीं पानी। हार्दिक के साथ मिलकर विराट ने स्कोर को 144 तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 113 रन की साझेदारी ने मैच को भारत की तरफ ला दिया।

आखिरी ओवर में जब हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा तो सब घबरा गए लेकिन ओवर की चौथी गेंद, जो कि नो बॉल थी, पर कोहली ने छक्का जड़ मुकाबले में भारत को बनाए रखा। मैच के बाद कोहली ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ। उनके पास इस पारी के बारे में कहने को शब्द नहीं हैं। कोहली ने कहा कि ये उनकी अब तक की सबसे शानदार पारी रही है।