टीम इंडिया इस समय अपने नए कोच को खोज रही है। दरअसल अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया में मुख्य कोच का पद रिक्त पड़ा है। इस पद के लिए वीरेंद्र सहवाग,टॉम मूडी,लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पेबस जैसे लोगों ने आवेदन दिया था। किंतु अब एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस पद के लिए आवेदन किया है जिसका नाम सुनते ही लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर किक्रेट का मनमोहन सिंह बताकर ट्रोल करने लगे। जी हां, वो खिलाड़ी हैं अस्सी और नब्बे के दशक के आलराउंडर प्लेयर ‘रवि शास्त्री’।
बात ये है कि कोच पद के लिए जब पहली बार आमंत्रित पत्र मांगे गए थे तो रवि शास्त्री ने उस समय कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया था। किंतु अब जब उन्होंने कुछ सोचकर आवेदन किया तो सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करने वालों की झड़ी लग गई। सोशल मीडिया पर किक्रेट प्रशंसक उनकी तुलना पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से कर रहे हैं जो अपनी चुप्पी के लिए जाने जाते हैं। दरअसल मनमोहन सिंह की छवि एक ऐसे नेता के रूप में है कि उनके कार्यकाल में भ्रष्ट्राचार के कई मामले उठे पर उन्होंने उस पर चुप्पी साध ली थी । दूसरे कार्यकाल में उनकी पॉलिसी भी अपंग हो गई थी।
देखिए सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री के ऊपर किस तरह से लोगों ने चुटीले अंदाज में व्यगंय किए-
Time to boycott #Cricket if #RaviShastri is again chosen as the coach of Indian Cricket team.Shame on @imVkohli & @sachin_rt @BCCI
— Krishna Kant Sharma (@krishnakant_75) June 28, 2017
Ravi Shastri To Apply For Team India's Head Coach Position. Team #India Ready To Get Its #ManmohanSingh #RaviShastri pic.twitter.com/OlGuhfb7gK
— Dr Manisha Rajput (@DrManishaRajput) June 27, 2017
O please not again... 😒😒😑
— Kajol (@kajol_0714) June 27, 2017
We don't want Manmohan singh (😬) in Indian cricket..
We already have one in politics..
Ravi Shastri
सोशल मीडिया पर आ रही टिप्पणियों से साबित हो गया कि रवि शास्त्री का भारतीय क्रिकेट टीम का कोच के लिए आवेदन करना नेटीजन को अच्छा नहीं लगा।