6,6,6,6,6,6…KCL 2025 में खेल रहे इस बेखौफ बल्लेबाज ने दिलाई युवराज की याद ! 26 गेंदों पर ठोके नाबाद 86 रन

0
5

Kerala Cricket League 2025 Salman Nizar: T20 क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी आम बात है, लेकिन केरल क्रिकेट लीग 2025 (KCL 2025) के एक मैच में दर्शकों ने ऐसी धमाकेदार पारी देखी, जिसने सबको चौंका दिया। आज यानी शनिवार (30 अगस्त) को कालीकट ग्लोबस्टार्स (CGS) के बल्लेबाज सलमान निजार ने सिर्फ 26 गेंदों पर 86 रन की नाबाद पारी खेल डाली, जिसमें 12 छक्के शामिल थे। खास बात रही कि उनकी पारी में एक भी चौका नहीं था। 19वें और 20वें ओवर में सलमान के इस प्रदर्शन ने पूरे मैच का रुख पलट दिया और कालीकट ग्लोबस्टार्स ने अपने प्रतिद्वंदी फ्रेंचाइजी, अदानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स (ATR) को 13 रनों से मात दी। सलमान को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें युवराज 2.0 और बेबी युवराज कहना भी शुरू कर दिया।

6 गेंद पर 6 छक्के, 2 ओवर में बना डाले 71 रन !

बताते चलें कि इस मुकाबले में कालीकट की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 115 रन ही बना सकी थी। उस समय सलमान निजार 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

  • 19वें ओवर में सलमान ने तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के गेंदबाज बासिल थम्पी की गेंदबाजी पर धावा बोला। डीप-बैकवर्ड पॉइंट, डीप एक्स्ट्रा कवर से लेकर लॉन्ग ऑन तक उन्होंने लगातार 5 छक्के जड़े और अंतिम बॉल पर सिंगल लेकर इस ओवर में कुल 31 रन बटोरे।
  • 20वें ओवर में उनका सामना रॉयल्स के गेंदबाज अभिजीत प्रवीण वी से हुआ। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और 20 गेंदों में अपना अर्धशतक (54) भी पूरा किया। इसके बाद एक वाइड और नो बॉल आई। अगली 5 गेंदों पर उन्होंने डीप बैकवर्ड पॉइंट, मिड विकेट और लॉन्ग ऑफ की ओर निशाने साधे और लगातार 6 छक्के ठोककर इतिहास रच दिया। वाइड और नो बॉल मिलाकर इस ओवर से उन्होंने अकेले 40 रन बटोरे।

पारी का स्कोर और असर

सलमान की इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत कालीकट ग्लोबस्टार्स ने निर्धारित 20 ओवर में 186/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। निजार की पारी में कुल 11 छक्के सिर्फ आखिरी दो ओवरों में आए। इस तरह उन्होंने साबित कर दिया कि T20 क्रिकेट में सिर्फ कुछ गेंदों में मैच का पूरा पासा पलटा जा सकता है।

वहीं विरोधी टीम 173 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह मुकाबला CGS ने तीन गेंद रहते, 13 रनों से अपने नाम कर लिया।

वायरल हो रहा वीडियो

सलमान निजार की इस विस्फोटक पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को केरल क्रिकेट लीग के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

क्रिकेट फैंस आखिरी दो ओवरों में लगे 11 छक्कों को देखकर उन्हें भारत के युवराज सिंह से जोड़ रहे हैं, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।