IPL 2025: SRH के पास अब भी है प्लेऑफ की उम्मीद? यहां समझें पूरा गणित

0
3

IPL 2025: पिछले आईपीएल (IPL 2024) में जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार खेल दिखाकर फाइनल तक का सफर तय किया था, वहीं IPL 2025 में उनकी कहानी एकदम उलटी नजर आ रही है। 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 6 हार के साथ टीम अंक तालिका के निचले हिस्से में संघर्ष करती नजर आ रही है। हाल ही में हैदराबाद की टीम को मुंबई से इंडियंस से लगातार दो बार (एक बार 4 विकेट और दूसरी बार 7 विकेट) हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में अब तक SRH केवल राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) को ही हराने में कामयाब हो सकी है।

अब बड़ा सवाल यह है – क्या SRH की टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती है? जवाब है – हां, लेकिन शर्तों के साथ।

प्लेऑफ की ओर SRH का रास्ता – आसान नहीं, पर नामुमकिन भी नहीं

SRH को अभी लीग स्टेज में 6 मुकाबले और खेलने हैं। अगर टीम सभी 6 मैच जीत लेती है, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, जो आमतौर पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त माने जाते हैं।

हालांकि, IPL के कुछ सीजन ऐसे भी रहे हैं जहां 14 अंकों वाली टीमें भी टॉप-4 में जगह बना चुकी हैं, लेकिन इस स्थिति में SRH को न केवल जीत चाहिए, बल्कि बड़े अंतर से जीत की जरूरत होगी ताकि नेट रन रेट (NRR) भी सुधर सके।

एक और हार…और खत्म हो जाएगा मौका

बता दें कि SRH का मौजूदा नेट रन रेट -1.361 है, जो कि काफी खराब है। इसका मतलब ये है कि अगर टीम यहां से एक भी मैच हारती है, तो 14 अंक के साथ उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा — और ऐसा जोखिम टीम लेना नहीं चाहेगी।

अब कमिंस की कप्तानी में टीम को सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी होगी।

SRH के बचे हुए मुकाबले – चुनौती भरे

  • SRH को अपने बचे हुए 6 मुकाबलों में से 2 मैच घरेलू मैदान पर और 4 मैच विरोधी टीमों के होम ग्राउंड पर खेलने हैं।
  • इनमें से पहला मुकाबला है 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में।
  • इसके बाद टीम 2 मई को गुजरात टाइटन्स और 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी।

बाकी के तीन मुकाबले और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, खासकर जब हर मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति में हो।

SRH के लिए अब कोई मध्य मार्ग नहीं

सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब विकल्प सीमित हैं — या तो हर मुकाबला जीतें, या फिर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का इंतजार करें। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कमिंस और उनकी टीम के लिए यह अगला चरण सिर्फ स्कोर बनाने का नहीं, चरित्र और साहस दिखाने का समय है।