RCB vs PBKS IPL 2025: जो जीतेगा बनेगा टॉपर! बेंगलुरु बनाम पंजाब मुकाबले के बाद अंक तालिका में होगी बड़ी उथल पुथल

0
7

RCB vs PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और लीग स्टेज जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, अंक तालिका में टॉप की पोजिशन के लिए टक्कर और तेज होती जा रही है। आज यानी शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बेहद अहम है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह सीधे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है।

टॉप 4 के बीच कड़ा मुकाबला

रैंकटीममैचजीतहारअंकNRR
1दिल्ली कैपिटल्स65110+0.744
2गुजरात टाइटन्स6428+1.081
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6428+0.672
4पंजाब किंग्स6428+0.172

RCB और PBKS दोनों के पास 8-8 अंक हैं, और आज का मुकाबला जीतने वाली टीम 10 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बराबर आ जाएगी। हालांकि नेट रन रेट (NRR) के आधार पर दिल्ली फिलहाल आगे है, लेकिन एक बड़ी जीत समीकरण बदल सकती है।

अंक तालिका में बड़ा बदलाव तय

  • RCB की जीत: उन्हें 10 अंक मिलेंगे और अच्छा NRR उन्हें शीर्ष पर पहुंचा सकता है।
  • PBKS की जीत: वे भी 10 अंकों पर पहुंच जाएंगे, और यह उनकी लगातार दूसरी जीत होगी, जो आत्मविश्वास के लिहाज से भी जरूरी है।
  • हारने वाली टीम: पॉइंट्स टेबल में पीछे रह सकती है और अन्य टीमों के ऊपर आने की संभावना बढ़ेगी, जैसे कि LSG या KKR।

दिल्ली पर दबाव, टेबल टॉपर की कुर्सी खतरे में

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आज के मुकाबले के बाद वह अकेले टॉप पर नहीं रह जाएगी। गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और पंजाब – तीनों ही 10 अंकों पर पहुंचने की कगार पर हैं।

मुकाबला सिर्फ दो पॉइंट्स का नहीं

यह मैच सिर्फ जीत या हार नहीं, बल्कि लीग में पोजिशनिंग और मनौवैज्ञानिक बढ़त का भी खेल है। दोनों ही टीमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखा रही हैं, और अब जब आईपीएल का दूसरा फेज नजदीक है, ऐसे मुकाबले ही प्लेऑफ की दिशा तय करेंगे।