KKR vs RCB के बीच मुकाबले से होगा IPL 2025 का आगाज, देखें दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

0
3
KKR बनाम RCB आईपीएल 2025
KKR और RCB के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला

KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल के 18वें संसकरण की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी। यह मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में अब तक 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। आइए जानते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और अहम आंकड़े।

KKR बनाम RCB हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मैच खेले गएRCB जीतेKKR जीतेनो रिजल्टRCB का उच्चतम स्कोरKKR का उच्चतम स्कोरRCB का न्यूनतम स्कोरKKR का न्यूनतम स्कोर
34142002212224984

आईपीएल के इतिहास में KKR और RCB के बीच खेले गए मुकाबलों में कोलकाता को ज्यादा सफलता मिली है। KKR ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि RCB ने 14 बार जीत दर्ज की है।

RCB और KKR के प्रदर्शन पर नजर

🔹 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):
RCB का आईपीएल में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शामिल रहे हैं, लेकिन अब तक खिताब जीतने में नाकाम रही है। RCB इस बार नए और यंग कप्तान रजत पाटीदार के साथ मैदान पर उतरेगी।

🔹 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
KKR ने अब तक तीन बार (2012, 2014 और 2024 में) आईपीएल का खिताब जीता है। टीम में हमेशा संतुलित बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप रहा है। 2025 सीजन में KKR नए कप्तान के साथ उतर सकती है, जिससे टीम का प्रदर्शन दिलचस्प हो सकता है। इस बार कोलकाता की टीम नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलेगी।

IPL 2025 के पहले मुकाबले में क्या हो सकता है खास?

  • नई रणनीतियां: दोनों टीमें 2025 सीजन में बदले हुए स्क्वाड और नई कप्तानी के साथ उतर सकती हैं।
  • हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: RCB के लिए यह मौका होगा कि वे कोलकाता के खिलाफ जीत का अंतर कम करें।
  • पावरप्ले और डेथ ओवर: दोनों टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी रणनीति अहम भूमिका निभाएगी।

आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में दोनों टीमों का स्क्वाड

केकेआर- सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

आरसीबी- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), और यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी