Rajasthan Royals के तेज गेंदबाज Nathan Coulter-Nile आईपीएल 2022 के सीजन से बाहर हो गए हैं। कुल्टर नाइल चोट के कारण इस लीग के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे। नाथन कुल्टर नाइल के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान ने इस सीजन में अब तक तीन में दो मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अभी नाथन कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।
Nathan Coulter-Nile अभी तक महंगे साबित हुए थे
राजस्थान ने नाथन कूल्टर नाइल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल को यह चोट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगी थी। इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से करारी मात दी थी। मुकाबले के दौरान कुल्टर नाइल बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाथन कुल्टर नाइल हैमस्ट्रिंग के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते बाहर होने के बाद टीम को एक बड़ा लगा है। नाथन कुल्टर नाइल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में योगदान दिया करते थे, लेकिन उनके बाहर होने के बाद टीम में किसे शामिल किया जाएगा। ये देखने वाली बात रहेगी। राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा,नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, डैरिल मिशेल, रासी वैन डेर डूसन।
संबंधित खबरें
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला