IPL 2021 : PBKS का सामना RR से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
349
PBKSvRR

IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल (RR) के बीच 32वां मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल्स की टीम छठे स्थान पर है, वहीँ पंजाब की टीम सातवें नम्बर पर है। पंजाब की टीम को इस चरण में अपना प्रदर्शन सुधारना होगा। वहीं राजस्थान की टीम भी दूसरे चरण के साथ नई शुरूआत करना चाहेगी।

केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब के पास कुछ धाकड़ युवा हैं वहीँ राजस्थान की टीम में बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे मुख्य नाम नहीं होंगे। रॉयल्स के लिए लियाम लिविंगस्टोन एक प्लस पॉइंट हैं। वह एक अच्छे फॉर्म के साथ आए हैं और गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में राजस्थान की टीम को उनसे उम्मीदें भी रहेंगी। राजस्थान रॉयल्स की तुलना में देखा जाए तो पंजाब किंग्स की टीम मजबूत नजर आती है, लेकिन जीत उसी की होगी जो मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करेगा।

यह भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्‍तान में IPL के प्रसारण पर लगाई रोक, सामनें आई बड़ी वजह

संभावित एकादश

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख़ खान, फैबियन एलेन/आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिकुर रहमान, चेतन सकारिया।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोड़, कार्तिक त्यागी, तबरेज शम्सी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस और एविन लुईस।

पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस, आदिल राशिद,एडेन मार्करम।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021: KKR ने RCB को बुरी तरह हराया, 200वां मैच को यादगार नही बना पाए कोहली

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

Mithali Raj ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, क्रिकेट करियर में 20 हजार रन किए पूरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here