IPL 2021 के 52वें मुकाबले में SunRisers Hyderabad ने Royal Challengers Bangalore को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टॉप-2 में खत्म नही कर पाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा 14 के स्कोर पर आउट हो गए। अभिषेक ने अपनी पारी में 14 रन बनाए। उसके बाद जेसन रॉय और विलियमसन ने मिलकर दूसरे विकेट के 70 रनों की साझेदारी की। 84 के स्कोर पर विलियमसन आउट हो गए। विलियमसन ने 31 रन बनाए। उसके बाद प्रियम गर्ग का विकेट 105 के स्कोर पर गिर। प्रियम गर्ग 15 रन बनाकर आउट हुए। 107 के स्कोर पर जेसन रॉय भी 44 रन बनकर आउट हो गए। उसके बाद होल्डर ने 16 और साहा ने 10 रन बनाकर स्कोर को 141 तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप से पहले Team India को लग सकता है बड़ा झटका, ‘मिस्ट्री स्पिनर’ हो सकता है विश्व कप से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने तीन, डेनियल क्रिश्चन ने दो और जॉर्ज गार्टन एवं युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया। हर्षल पटेल 29 विकेट के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत भी अच्छी नही रही। विराट कोहली पहले ही ओवर में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे ओवर में 18 के स्कोर पर डेनियल क्रिश्चन भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 38 के स्कोर पर श्रीकर भरत भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बड्ड देवदत्त पडीक्कल (52 गेंद 41) ने ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद 40) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े और टीम को जीत की राह पर रखा, लेकिन 15वें ओवर में 92 के स्कोर पर मैक्सवेल और 17वें ओवर में 109 के स्कोर पर पडीक्कल के आउट होने से सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार वापसी की। 19वें ओवर में 128 के स्कोर पर शाहबाज़ अहमद भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। एबी डीविलियर्स ने 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर, राशिद खान, सिद्धार्थ कॉल और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट