INDW vs WIW: भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले महिला वनडे के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट इतिहास में सभी फॉर्मेटों में एक वर्ष में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मंधाना ने महिला टेस्ट, वनडे और टी20आई में साल 2024 में अब तक 1,602 रन बनाए हैं।। उन्होंने अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में अब तक सभी फॉर्मेटस में 1593 से अधिक रन बनाए हैं। नये साल से पहले अभी भी स्मृति के पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी पारी खेल बनाया नया रिकॉर्ड
बता दें कि स्मृति ने वेसटेंडईज के खिलाफ बतौर ओपनर खेलते हुए भारतीय टीम में सबसे अधिक 91 रनों की पारी खेली। स्मृति ने 102 गेंदों का सामना करते हुए लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके भी आए। मंधाना की इस तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 314/9 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। भले ही साल 2024 में वे अपने 6वें शतक से चूक गईं हों, लेकिन इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम जरूर कर लिया। इससे पहले साल 2018 और 2022 में भी स्मृति ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में एक साल में टॉप 5 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
स्मृति मंधाना (2024) – 1602* (शतक – 5, अर्धशतक- 10)
लौरा वोल्वार्ड्ट (2024) 1593 (शतक – 5, अर्धशतक – 7)
नेट साइवर-ब्रंट (2022) 1346 (शतक – 3, अर्धशतक – 6)
स्मृति मंधाना (2018) 1291 – (शतक – 1, अर्धशतक- 12)
स्मृति मंधाना (2022) 1290 – (शतक – 1, अर्धशतक- 11)
मंधाना की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की उपलब्धियां
- टेस्ट मैच: सीमित अवसरों में उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले और 235 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
- वनडे इंटरनेशनल: मंधाना ने अपने करियर में अब तक 91 वनडे मैच खेले और 3812 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।
- टी20 इंटरनेशनल: अपने करियर में अब तक खेले गए 148 टी20 मैचों में उन्होंने 3761 रन बनाए, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला वडोदरा में खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए, मंधाना की विस्फोटक पारी के अलावा, हरलीन देओल ने 44, प्रतीका रावल ने 40 रन बनाए और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रनों की पारी खेली। भारतीय बैटिंग यूनिट की तरह ही टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट नेभी शानदार प्रदर्शन दिया। खबर लिखे जाने तक 6 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 11/4 है। रेणुका ठाकुर और टिटास साधु दोनों छोर से अपनी स्विंग गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे हैं। मैच भारत के पक्ष में झुकता नजर आ रहा है।
प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं
मंधाना के इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। ट्विटर पर #SmritiMandhana ट्रेंड कर रहा है, और फैंस उन्हें ‘रन मशीन’ और ‘क्रिकेट की क्वीन’ जैसे उपनाम दे रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और महिला वनडे मैचों के साथ, मंधाना इस साल अपने रिकॉर्ड को और बढ़ा सकती हैं।