INDW vs SLW Final Highlights : भारत ने श्रीलंका को 97 रन से हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज, स्मृति मंधाना-स्नेह राणा का जलवा

0
7
भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता त्रिकोणीय सीरीज फाइनल
भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता त्रिकोणीय सीरीज फाइनल

INDW vs SLW Final Highlights: कोलंबो में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 97 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। स्मृति मंधाना के शानदार शतक ने इस जीत की नींव रखी और टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ट्रॉफी भारत के नाम रही।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रन बनाए और श्रीलंका को 343 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई।

स्मृति मंधाना का जलवा

स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की और वनडे करियर का 12वां शतक जड़ा। उन्होंने 101 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ हरलीन देओल ने 47 रन (56 गेंद) की पारी खेलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी निभाई।

कप्तान से लेकर फिनिशर तक सभी चमके

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 रन, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन की तेज पारियां खेलीं। अंत में दीप्ति शर्मा (20* रन) और अमनजोत कौर (18 रन) ने टीम को 340 के पार पहुंचाया।

श्रीलंका की ओर से चमारी और नीलाक्षी की कोशिश

श्रीलंका की बल्लेबाज़ी की बात करें तो कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 66 गेंदों में 51 रन और नीलाक्षी डी सिल्वा ने 58 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं अनुष्का संजीवनी (28 रन) और सुगंधिका कुमारी (27 रन) ने संघर्ष जरूर किया लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहीं।

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत की ओर से स्नेह राणा ने 4 विकेट झटके, जबकि अमनजोत कौर को 3 अहम विकेट मिले जबकि श्री चरणी ने 1 विकेट अपने नाम किया। रनआउट के ज़रिए भी भारत ने 2 खिलाड़ियों को वापस भेजा। श्री चरणी और ऋचा घोष की फील्डिंग भी शानदार रही।

श्रीलंका की पारी एक नज़र में

  • चमारी अट्टापट्टू (51), नीलाक्षी डी सिल्वा (48) और विशमी गुणरत्ने (36) ने सबसे ज़्यादा रन बनाए
  • SRI Lanka – 245/10 (48.2 ओवर)
  • भारत ने मैच 97 रन से जीता

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़।

श्रीलंका: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहांगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका रणवीरा।

यह भी पढ़ें:

INDW vs SLW Tri-Nation Series Final: त्रिकोणीय सीरीज फाइनल में ‘वुमेन इन ब्लू’ ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य, मंधाना का शतक