INDW vs SAW WWC Final 2025 Highlights: ‘वीमेन इन ब्लू’ ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जीता विश्व विजेता का खिताब

0
3

भारत की ‘वीमेन इन ब्लू’ ने रविवार को इतिहास रच दिया। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने जबरदस्त संघर्ष दिखाया।

भारत की पारी: शेफाली और दीप्ति ने संभाली टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रन (78 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन (58 गेंद) बनाकर मध्यक्रम को मजबूती दी। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने भी 45 रनों की पारी से अच्छी शुरुआत दी।

इसके अलावा, स्मृति मंधाना (45) और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20) ने भी अहम योगदान दिया। अंत में ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने तेज रन जुटाकर स्कोर को 290 के पार पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका की पारी: लौरा वोल्वार्ट की शतकीय कोशिश बेकार

299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार 101 रन (98 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।

तजमिन ब्रिट्स (23) और सुने लुस (25) और एनेरी डर्कसेन ने छोटी साझेदारियां कीं, मगर भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके।

दीप्ति शर्मा ने दिलाई जीत !

मैच के रोमांचक मोड़ पर 46वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने निर्णायक सफलता दिलाई और अपना फाइफर (5 विकेट हॉल) भी पूरा किया। बता दें कि इस ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे, ओवर की तीसरी गेंद पर नादिन डी क्लर्क बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को हवा में मार बैठीं और हरमनप्रीत कौर ने उछल कर सुरक्षित कैच लपक लिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब

इस जीत के साथ भारत ने महिला वनडे विश्व कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में सफर उतार चढ़ाव भरा रहा — टीम ने लीग स्टेज में 3 मुकाबले जीते और 3 मुकाबले हारे और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को बड़े रन चेज कर हराया था।

प्लेयर ऑफ द मैच: शेफाली वर्मा (87 रन)

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीप्ति शर्मा (58 रन, 5 विकेट)

INDW vs SAW Live: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं

महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आज भारत (India Women) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Women) आमने-सामने हैं। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिससे अब साफ है कि खेल की शुरुआत अब भारतीय ओपनरों, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी करेगी। दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में उतरे अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है।

बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने 9 में से 8 टॉस हारे हैं और एक मात्र टॉस जीता है, जो मुकाबला (IND vs BAN) बारिश के चलते रद्द हो गया था।

भारत की प्लेइंग XI:

  1. शैफाली वर्मा
  2. स्मृति मंधाना
  3. जेमिमा रोड्रिग्स
  4. हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  5. दीप्ति शर्मा
  6. ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  7. अमनजोत कौर
  8. राधा यादव
  9. क्रांति गौड़
  10. श्री चरणी
  11. रेणुका सिंह ठाकुर

बेंच: स्नेह राणा, हर्लीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI:

  1. लौरा वोल्वार्ट (कप्तान)
  2. तजमिन ब्रिट्स
  3. एनेके बॉश
  4. सुने लूस
  5. मरिज़ान कप
  6. सीनालो जैफ्टा (विकेटकीपर)
  7. एनेरी डर्कसन
  8. क्लो ट्रायोन
  9. नादिन डी क्लार्क
  10. अयाबोंगा खाका
  11. नोंकुलुलेको म्लाबा

बेंच: मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नोनडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो

भारतीय टीम अब पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल में बड़ा लक्ष्य खड़ा करने की चुनौती का सामना कर रही है। एक बार फिर बता दें कि दोनों टीमों में से किसी ने भी अंतिम/प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं किया है।

INDW vs SAW WWC Final 2025 Live: टॉस में देरी

नवी मुंबई में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है, जिससे फाइनल मुकाबले की शुरुआत थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई है। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है — मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही बादल छंटने की संभावना है। बता दें कि टॉस, जो पहले 2 बजकर 30 मिनट पर होना था वो बारिश के चलते देरी से होगा।

अगर बारिश नहीं थमती है, तो आयोजकों ने इसके लिए रिजर्व डे (आरक्षित दिन) की व्यवस्था भी की है, ताकि मुकाबला पूरा कराया जा सके।

INDW vs SAW WWC Final 2025 Live: सेमीफाइनल से फाइनल का सफर

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल तक का रोमांचक सफर तय किया है। सेमीफाइनल में भारत ने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को बड़े रन चेज में हराकर शानदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई थी।

इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) ने यादगार पारी खेली थी। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को 339 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।

वहीं दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने चार बार की चैंपियन इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। इस मुकाबले में कप्तान लौरा वोल्वार्ट (169 रन) ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 319 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जबकि गेंदबाजी में मारिज़ेन कप्प ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और इंग्लिश बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। लिहाजा पूरी इंग्लिश टीम 194 रनों पर ढेर हो गई और साउथ अफ्रीका ने 125 रनों के बड़े अंतर से मुकाबले को जीतकर फाइनल की टिकट अपने नाम की।

INDW vs SAW WWC Final 2025 Live: नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में आज यानी रविवार (2 नवंबर) को एक नया महिला वनडे विश्व विजेता मिलना तय है। टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में उतर रही है — इससे पहले वह 2005 और 2017 में खिताबी मुकाबले तक पहुंच चुकी है, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के लिए यह ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि वह पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रही है। महिला विश्व कप फाइनल के लाइव अपडेट्स के लिए APN न्यूज के साथ जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें:

INDW vs SAW WWC Final 2025: फाइनल की जंग में किसका पलड़ा भारी?